A view of the sea

शिंदे-पवार नहीं ये एक्टर बनने वाले था महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम?

सोनू सूद को तो सब जानते है,ये वो मसीहा है जिन्होंने कोविड काल मे ना जाने कितने लोगों की मदद की थी।

हाल ही में सोनू सूद ने खुलासा किया है कि  उनको सीएम और डिप्टी सीएम के पद ऑफर हुए थे परंतु उन्होंने इसे मना कर दिया।

आपको बता दे कोविड काल में अपनी संपत्ति को गिरवी रख, देश-विदेश में फंसे लोगों की मदद भी की थी। जिसे कारण उन्होंने  हजारों लोगों का प्यार कमाया 

सोनू सूद ने कहा कि उनको कई कई बार राजनीति में शामिल होने के लिए ऑफर मिले और  उनको राज्यसभा में भी सीट ऑफर की गई थी,परंतु अभिनेता ने मना कर दिया।

सोनू सूद ने राजनीति में नहीं आने के कारण का भी खुलासा करते हुए बताया कि राजनीति में लोग दो वजहों से ही आते हैं या तो सत्ता के लिए या तो पैसा के लिए ।

और सोनू सूद को इस दोनों मे किसी मे भी इंटरेस्ट नहीं है।

उनका कहना है कि लोगों की मदद करने की बात है तो वो मैं पहले से ही कर रहा हूं और आगे भी करुँगा ही, और अभी मै कोई जाति, धर्म, किसी भेद के बिना मदद करता हूं।

लेकिन राजनीति में आने के बाद ऐसा संभव नही हो पायेगा और मेरी स्वतंत्रता खो सकती है, मुझे इस बात का डर है।

ये भी देखें