A view of the sea

टैक्स नहीं..., ये है सरकार के कमाई की सबसे बड़ा जरिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया. बजट दस्तावेज में सरकार के आय-व्यय का पूरा ब्यौरा दिया गया। बताया गया कि सरकार के पास कहां से कितना पैसा आएगा और यह कहां-कहां जाएगा।

केंद्र सरकार के पास टैक्स और नॉन-टैक्स दोनों तरह के सोर्सेज से पैसा आता है। आमतौर पर माना जाता है कि सरकार सबसे ज्यादा कमाई टैक्स से करती है, लेकिन बजट दस्तावेज बताता है कि सरकार सबसे ज्यादा उधारी देकर कमाई करती है।

बजट 2024 के दस्तावेज में सरकार ने बताया है कि वो वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा 27 फीसदी कमाई उधारी से करेगी।

सरकार उधारी के बाद सबसे ज्यादा 19 फीसदी कमाई इनकम टैक्स से करती है। इसके बाद उनकी कमाई का 18 फीसदी हिस्सा जीएसटी और 17 फीसदी कॉर्पोरेशन टैक्स से आता है। वहीं, 5 फीसदी एक्साइज ड्यूटी से सरकार वसूली करती है।

टैक्स  हमेशा से ही सरकार की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया रहा है. भारत में कई तरह के टैक्स और ड्यूटी का चलन है, इनके जरिए सरकार के पास एक बड़ी रकम पहुंचती है, जो सरकार की कमाई को बढ़ाने का काम करती है. लेकिन कमाई के मामले में अभी भी उधारी ही अर्निंग का सबसे बड़ा हिस्सा है.

ये भी देखें