Dec 11, 2024
अब CCTV से चलेगी गोली! जानें कैसे काम करेगा ये सिस्टम
Shubham Srivastava
आज के समय में सुरक्षा के लिए हर कोई CCTV कैमरे लगाता है।
CCTV कैमरे लगाने के बाद आप कहीं से भी किसी पर भी नजर रख सकते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप CCTV कैमरे से गोली भी चला सकते हैं।
ये CCTV कैमरे अपराधी पर सीधा हमला कर सकता हैं।
इस कैमरे के साथ जुड़ी है एक रिमोट गन,जो चोर या संदिग्ध व्यक्ति पर हमला कर सकती है।
चलिए जानते हैं कैसे करता है काम?
CCTV कैमरा सामान्य वीडियो रिकॉर्डिंग से ज्यादा कुछ करता है। जैसे ही यह संदिग्ध व्यक्ति को पहचानता है।
CCTV कैमरा सामान्य वीडियो रिकॉर्डिंग से ज्यादा कुछ करता है। जैसे ही यह संदिग्ध व्यक्ति को पहचानता है।
ये CCTV कैमरा रिमोट गन के जरिए नायलॉन बुलेट से हमला करता है।
CCTV कैमरे में लगी रिमोट गन एक विशेष तकनीक है,जो अपराधी को दूर से निशाना बनाकर हमला करती है।
यह स्मार्ट CCTV कैमरा फिलहाल केवल अमेरिका में ही उपलब्ध है।
ये भी देखें
ठंड में होने वाले डेंड्रफ की प्रॉब्लम का परमानेंट सोल्यूशन है ये तेल, जानें बनाने का तरीका?
तवायफों के कोठे पर अय्याशी के लिए रखी जाती थी ऐसी 5 बेशकीमती चीजें?
यहां दूल्हा-दुल्हन के साथ होता है गंदा काम!
ज्यादा गुस्सा करने वाले सावधान