A view of the sea

उदयपुर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, झीलों में चलेगी अब इलेक्ट्रिक बोट्स

उदयपुर शहर की झीलों में अब इल्क्ट्रॉनिक ओर सोलर बोट की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए उदयपुर नगर निगम की ओर से सारी तैयारी कर ली गई है।

उदयपुर शहर में इन दिनों जो बोटिंग चल रही थी, वह पेट्रोल और डीजल से चलती थी, जिससे झीलें गंदी हो रही थी।

वहीं उदयपुर शहर की सभी फाइव स्टार होटल में जाने के रास्ते भी इन दिनों झीलों से ही दिए गए है। पर्यटकों को झीलों में सैर करने के बाद ही होटल तक पहुंचाया जाता है।

झीलों की नगरी में इलेक्ट्रॉनिक बोट में सैर करने के लिए नगर निगम ने 180 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट रखा है।

नगर निगम के गेराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि पहले चरण में करीब 15 बोट को झीलों में उतारा जा रहा है।

उदयपुर शहर आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों को यहां की झीलें काफी पसंद आती हैं। सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि 7:00 बजे तक लगातार झीलों में बोट तैरते हुई नजर आते हैं।

ये भी देखें