Mar 25, 2025
Akriti Pandey
अमेरिका नहीं अब भारत बना रहा 6th जेनेरेशन फाइटर जेट, दुनियाभर में मच गया हड़कंप
भारत की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के एक अधिकारी का कहना है कि छठी पीढ़ी के फाइटर जेट को जरूरत से ज्यादा प्रचारित किया जा रहा है।
इसका इतना प्रचार किया जा रहा है कि इसने भारतीय 5.5 पीढ़ी के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) को पीछे छोड़ दिया है।
आपको बता दे कि,AMCA भारत का 5.5 पीढ़ी का फाइटर जेट है, जो साल 2028 तक अपनी पहली उड़ान भरेगा।
दूसरे देशों के फाइटर जेट AMCA जितने सक्षम और एडवांस नहीं होंगे।
2020 में अमेरिका ने नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस (एनजीएडी) प्रोग्राम के तहत एक प्रोटोटाइप उड़ाया था, जिसे अगली पीढ़ी का विमान बताया गया था।
चीन के छठी पीढ़ी के विमान की चर्चा पिछले साल तब शुरू हुई जब उसने एक उड़ते हुए लड़ाकू विमान का वीडियो जारी किया, जिसमें पूंछ नहीं थी।
और यूरोपीय देशों में भी छठी पीढ़ी के विमानों की होड़ लगी हुई है। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन मिलकर इस काम में लगे हुए हैं।
ये भी देखें
दही के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 5 चीजें
केसर असली है या फिर नकली, कैसे करें पहचान ?
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खा रहे हैं लोग, सच्चाई जान पकड़ लेंगे माथा
भारत की इस जगह पर इंसान नहीं, बल्कि पक्षी करते हैं आत्महत्या