मूलांक के अनुसार कौन-सा मंत्र आपके लिए लाभदायक? जानें यहां
मूलांक 1 के स्वामी ग्रह सूर्यदेव होते है और इनका लकी मंत्र है ‘ॐ सूर्याय नमः’ है
मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा माने जाते हैं. इनके लिए ‘ॐ चंद्राय नमः’ या ‘ॐ हिराम नमो अरिहंताणं’ मंत्र का जाप करना शुभ है.
मूलांक 3 के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं और इनका लकी मंत्र ‘ॐ गुरुवे नमः’ है
मूलांक 4 वालों के स्वामी छाया ग्रह राहु है. ऐसे में इन लोगों के लिए ‘ॐ रां राहवे नमः’ मंत्र का जप करना शुभ
मूलांक 5 के स्वामी बुध हैं और इनके लिए लकी मंत्र ‘ॐ ब्रां बूं बं बोधाय नमः’ है
मूलांक 6 के स्वामी शुक्र होते हैं और इन लोगों का ‘ॐ ह्रीं श्रीं शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करना शुभ होगा.
मूलांक 7 के स्वामी छाया ग्रह केतु हैं. इसलिए इन लोगों का लकी मंत्र ॐ गं गणपतये नमः’ या ‘ॐ केतवे नमः’ है
मूलांक 8 के स्वामी शनि देव हैं. इन लोगों के लिए ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करना शुभ है
मूलांक 9 के स्वामी मंगल होते है, इसलिए इनका लकी मंत्र ‘ॐ अं अग्नये नमः’ है.