October 2025 Shukra Gochar 9 अक्टूबर के दिन करेंगे शुक्र, कन्या राशि में गोजरOctober 2025 Shukra Gochar 9 अक्टूबर के दिन करेंगे शुक्र, कन्या राशि में गोजरअक्टूबर में होने जा रहा शुक्र ग्रह का यह गोचर सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा.कुछ राशियों को शुक्र के गोजर से लाभ होगा, तो कई राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.शुक्र के गोजर से वृषभ राशि वालों को समाज में मान-सम्मान और सफलता मिलेगी9 अक्टूबर को हो रहे शुक्र के गोजर से मिथुन राशि के लोगों को भी फायदा होगा. आय बढेगी और भौतिक सुख मिलेगा.शुक्र के गोजर से सिंह राशि भी लाभ में हैं.परिवार के लोगों का साथ मिलेगी और रिश्तों में प्यार बढेगा.शुक्र के गोजर छात्रों के लिए अच्छा, इस दौरान उन्हें सफलता मिल सकती है.व्यापार कर रहे लोगों को भी इस दौरान फायदा होगा. बढ़ोतरी होगी और अटका हुआ धन वापस आयेगा.धन और लग्जरी चीजों की खरीददारी के योग भी इस दौरान बन रहे हैं.सेहत से जुड़ी परेशानियां कम होंगी और लंबे समय से चल रही बीमारी का भी अंत होगाFill in some text