A view of the sea

बाप रे! इतने साल होती है कौआ की उम्र, जानकर नहीं होगा यकीन

जब भी चालाक पक्षियों की बात होती है जो सबसे पहले कौए का नाम दिमाग में आता है। कहा जाता है कि कौए बहुत बुद्धिमान होते हैं।

ये लोग अपनी चालाकी से लोगों को भी हैरान कर देते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है  कि कौओं कितने साल तक जीते हैं।

आइए जानते है कि कौआ कितने साल जीता है?

 ऐसा बताया जाता है कि एक कौआ करीब 10 से 15 साल तक जीता है।

 लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा कौए की प्रजाती है जो सबसे ज्यादा पूरे 22 साल तक जीवित रहते है।

आपको बता दे कि,कौए का वजन लगभग 600g से लेकर 2kg तक होता है।

ये भी देखें