अमेरिका के मियामी की 30 वर्षीय एलिसा आर्मुगम की मुलाकात अपने 59 वर्षीय पति मार्क से एक डेटिंग वेबसाइट पर हुई।
एलिसा पहले से ही 2 बच्चों की मां थी। जब मार्क ने डेटिंग शुरू की तो उसने एलिसा को 300 डॉलर (25 हजार रुपए) दिए।
ताकि वह अपने बच्चों की बेबीसिटर का खर्च उठा सके।
एलिसा इससे काफी खुश हुई और उसने मार्क को डेट करना जारी रखा।
मार्क एक बिजनेसमैन और निवेशक है, उसके पास पैसों की बिल्कुल भी कमी नहीं है।
एलिसा मार्क को डेट करना जारी रखेगी, लेकिन बदले में वह उससे हर हफ्ते 84 हजार रुपए सैलरी के तौर पर लेती रहेगी।
इस तरह वह रिश्ते में सुरक्षित महसूस करना चाहती थी।
अब उनकी शादी को 2 साल हो चुके हैं, लेकिन एलिसा अभी भी अपने पति से सैलरी लेती है।
कभी वह घूमने के लिए ट्रिप स्पॉन्सर करवाती है तो कभी महंगे हैंडबैग खरीदती है।