झूठे आरोपों पर चुनाव आयोग कहा- शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं था
देश में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान पूरा हो चुका है और 4 जून को मतगणना है. लेकिन वोटों की गिनती को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पहले पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती की जाए.
वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि नतीजों से पहले चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ एक पैटर्न के तहत मुहिम चलाई जा रही है.
इस बीच काउंटिंग से एक दिन पहले 3 जून को चुनाव आयोग ने पूरे मामले में सफाई भी दी. ऐसा पहली बार हुआ है जब मतगणना से पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की हो.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो टूक कहा कि काउंटिंग में किसी भी तरह की कोई गलती हो ही नहीं सकती है.
विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए चुनाव आयुक्त ने कहा कि कहां डेटा बदला गया है, कोई सबूत तो दीजिए.
इसी क्रम में राजीव कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं था.