Mar 22, 2023
Priyambada Yadav
तेलुगु नव नर्ष के आगमन पर, अपनों को भेजें ये दिल छू लेने वाले विशेस
22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है
नवरत्री के साथ-साथ देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कई और त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है
दक्षिण भारतीय राज्यों में आज से उगादि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है
संस्कृत के शब्द युग और आदि से उगादि शब्द बना है
इस उगादि पर ऐसे दीजिए अपनों को बधाई
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’