A view of the sea

एक समय पर्दे पर लिपलॉक न करने की खाई थी कसम, फिल्मों के लिए एक्टर्स ने तोड़ दिया वादा

तमन्ना भाटिया ने लस्ट स्टोरीज 2 में विजय वर्मा को किस कर अपनी 18 साल पुरानी कसम को तोड़ दिया।

करीना कपूर खान ने भी सैफ अली खान के साथ शादी के बाद पर्दे पर किस न करने की पॉलिसी बनाई थी, हालांकि फिल्म की एंड का में वह अर्जुन कपूर संग लिपलॉक करते नजर आई थीं।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन संग अपनी शादी के बाद 'धूम 2' में ऋतिक रोशन को किस किया था। इसके बाद काफी बवाल भी मचा था।

शादी के बाद शाहिद कपूर ने पर्दे पर किस न करने की ठानी थी, हालांकि 'कबीर सिंह' और दूसरी फिल्मों में भी वह किस करते नजर आ जाते हैं।

अजय देवगन भी पर्दे पर कभी किसी नहीं करते थे, हालांकि बतौर डायरेक्टर अपनी डेब्यू फिल्म 'शिवाय' में उन्होंने एरिका कार को किस किया था।

शाहरुख खान भी बड़े पर्दे पर कभी किसी हीरोइन को लिप पर किस नहीं करते थे, हालांकि यश चोपड़ा की फिल्म 'जब तक है जान' में उन्होंने कैटरीना कैफ को किस कर के अपनी कसम तोड़ दी थी।

रितेश देशमुख ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी अपनी मराठी फिल्म 'वेद' के लिए तोड़ दी थी। इस फिल्म में वह अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा को किस करते नजर आए थे।

सैफ अली खान ने भी करीना कपूर खान संग शादी के बाद स्क्रीन पर किस न करने की कसम खाई थी, लेकिन उन्होंने भी फिल्म 'रंगून' में कंगना रौनत को किस किया था।

ये भी देखें