Dec 25, 2024
अपने ही बच्चों महिलाओं को मौत के घाट उतार रहा है पाकिस्तान
Akriti Pandey
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमला किरवाया है,जिसमे 15 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
इस बात का दावा तालिबान ने किया है और हवाई हमले पर तालिबान के रक्षा मंत्रालय द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया भी दी गई है।
मंत्रालय ने ये भी कहा है कि बमबारी में ‘वजीरिस्तानी शरणार्थियों’ को निशाना बनाया गया है।
और ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान से अफगानिस्तान गये थे।
आपको बता दे मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
तालिबान रक्षा मंत्रालय इनायतुल्लाह ख्वाराजमी ने ये भी बताया कि मलबे के नीचे से अभी तक महिलाओं और बच्चों समेत 15 शव बरामद किए गए हैं।
और कई बच्चे और दूसरे नागरिक भी शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
ये भी देखें
दिमाग में खून के थक्के बनते ही दिखने लगेंगे ये 5 गंभीर लक्षण
कुंभ के बाद अचानक कहा गायब हो जाते है नागा साधू
कौन हैं कांग्रेस की ‘बेलगाम तोप’? जिन्हें Rahul Gandhi पर नहीं भरोसा
25 दिसंबर को आईं 2 सबसे बुरी खबरें, मौत ने किया तांडव