A view of the sea

कौन हैं कंगाल पाकिस्तान की सबसे अमीर बेटी? भारत की इस महिला को देती है कड़ी टक्कर

| इन दिनों भारत की सबसे अमीर बेटी अनन्या बिड़ला हर तरफ खबरों में बनी हुई है।

| सुश्री अनन्या बिड़ला एक सफल व्यवसायी और प्लैटिनम बेचने वाली कलाकार हैं।

| अपनी स्टाइलिस लुक के लिए मशहूर पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान की बेटी शन्ना खान भी बेहद अमीर हैं।

| शन्ना खान पाकिस्तान की सबसे अमीर बेटी के तौर पर जानी जाती हैं।

| शन्ना खान के पास 20 मिलियन डॉलर (167 करोड़ रुपए) से ज्यादा की संपत्ति है।

| शन्ना खान ने अपनी पढ़ाई अमेरिका से पूरी की हुई है। वह अमेरिका और पाकिस्तान दोनों देशों में कारोबार चलाती हैं।

| भारत की सबसे अमीर बेटी अनन्या बिड़ला के पास 1,77,864 करोड़ की संपत्ति है।

| अनन्या बिड़ला स्‍वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी क्यूरोकार्टे को संभालती हैं

| अनन्या बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी हैं जो बिड़ला ग्रुप के मालिक हैं। 

सिगरेट पीने की शौकीन थीं ये अभिनेत्रियां

ये भी देखें