A view of the sea

सेहत के लिए किसी वरदान से कम नही पत्थरचट्टा का पत्ता,इसके सेवन से लाखों बीमारियां हो जाएंगी दूर 

पत्थरचट्टा(Patharchatta) एक पौधा है,जिससे आयुर्वेद में विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। 

पत्थरचट्टा को एयर प्लांट,कैथेड्रल बेल्स, लाइफ़ प्लांट और मैजिक लीफ आदि नामो से जाना जाता है।

आइए आपको पत्थरचट्टा(Patharchatta) से होने वाले फायदे के बारे मे बताते हैं।

पत्थरचट्टा की पत्तियों को चबाने से पथरी की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। 

पत्थरचट्टा की पत्तियों में ऐसे तत्व पाए जाते है जो स्टोन को टुकड़े-टुकड़े कर देते है।

पत्थरचट्टा शरीर पर लगे किसी भी घाव को और उसके निशान को दूर करने मे मदद करता है।

इसके सेवन से इम्यून सिस्टम(Immune System) को मज़बूत किया जा सकता है।

पत्थरचट्टा के पत्तों में ऐसे तत्व पाये जाते हैं जिसे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। 

ये भी देखें