A view of the sea

इन तारीखों पर जन्में लोग होते हैं बहुत "रोमांटिक"

जिस तरह ज्योतिष शास्त्र हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है, उसी तरह अंक शास्त्र भी।

अंक शास्त्र के माध्यम से आप अपने जन्म तारीख से अपने स्वभाव का पता लगा सकते हैं।

आइए जानते हैं, किस मूलांक के लोग होते हैं सबसे ज़्यादा रोमांटिक।

मूलांक 1 के लोग कोफी रोमांटिक होते हैं।ये अपने पार्टनर के साथ काफी लॉयल होते हैं।

जिनका जन्म 6,15 या 24 को होता है, वे भी काफी रोमांटिक होते हैं।

जिनका मूलांक 4 होता है, यानी जिनका जन्म 4,22,13,31 को होता है। वो इंसान रोमांटिक तो होते ही हैं बल्कि इमोशनल भी होते हैं।

जिनका मूलांक 2 होता है, वो काफी क्रिएटिव होते हैं साथ ही रोमांटिक भी होते हैं।

ये भी देखें