A view of the sea

लोगों ने कहा 'चुड़ैल-नागिन', जेल के बुरे दिनों पर फिर छलका रिया चक्रवर्ती का दर्द

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात की थी। जिसमें एक्ट्रेस ने अपने जिंदगी के सबसे बुरे दौर को याद किया और कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब मैं जेल में थी, तो मुझे जिस बात का एहसास हुआ वो ये कि हर कोई मरने वाला है।

एक्ट्रेस रिया ने कहा कि जब आगे चलकर सबको मरना ही है तो क्या फर्क पड़ता है कि कोई क्या कहता है। इस बात का एहसास मुझे भी जेल में हुआ था।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर रिया ने कहा कि अब किसी की परवाह नहीं करती और वो ही पोस्ट करती हूं, जो मुझे करना होता है।

रिया चक्रवर्ती ने कहा कि कई लोग मुझे चुड़ैल कहते हैं। कोई तो ये तक कहता है कि मैं काला जादू करती हूं, कोई नागिन भी बुलाता है. लेकिन अब मुझे फर्क नहीं पड़ता।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में रिया और उनके भाई शौविक को काफी दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।

जेल से आने के बाद एक्ट्रेस का फिल्मी करियर भी डूबने लगा। इसलिए एक्ट्रेस काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं।

इन दिनों रिया चक्रवर्ती अपना एक पॉडकास्ट चैनल चला रही हैं। जिसमें हाल ही में आमिर खान ने शिरकत की थी। वहीं इससे पहले सुष्मिता सेन एक्ट्रेस के पॉडकास्ट में पहुंची थी।

ये भी देखें