A view of the sea

रंग नहीं इस सब्जी के साथ होली खेलते हैं इस देश के लोग

होली रंगों का त्योहार होता है,लोग इसे खूब उत्साह के साथ मनाते हैं।

लोग एक- दूसरे पर रंग लगाकर इस त्योहार का आनंद उठाते हैं।

क्या आपको पता हैं कि एक ऐसा देश है यहां रंग नहीं बल्कि टमाटर की होली खेली जाती है।

स्पेन के बनोल शहर में टोमाटीना फेस्टिवल में टमाटर की होली खेली जाती है।

जहां हर साल अगस्त के आखिरी बुधवार को ये फेस्टिवल मनाया जाता है।

टमाटरों को पहले पेस्ट की तरह मैश किया जाता है और फिर इसमें रोल करते हुए और नहाते हुए सभी मस्ती करते हैं।

टोमाटीना फेस्टिवल एक ऐसा फेस्टिवल है जिसमें लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर लड़ते हैं।  लोगों के बीच काफी दोस्ताना लड़ाई होती है।

इसमें 22 हजार लोग हिस्सा लेते हैं, वे टमाटर के मिक्स पेस्ट में नहाते हुए तस्वीरें खिंचवाते हैं।

कहा जाता है कि 1945 में जब कुछ लोग धरने पर बैठे थे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोगों ने उनके ऊपर टमाटर फेंक दिए।

तभी से स्पेन के बनोल शहर में ये फेस्टिवल मनाया जाने लगा।

ये भी देखें