A view of the sea

इस मूलांक के लोग होते है बहुत भाग्यशाली,देवता कुबेर रहते हैं इन पर मेहरबान

ऐसा माना जाता है मूलांक से लोगों के स्वभाव का और उनके नसीब का पता लगाया जा सकता है।

आइए जानते है इस मूलांक के लोगों पर देवता कुबेर की विशेष कृपा बनी रहती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 4, 22 और 31 तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 4 होता है।

इस मूलांक के लोग किस्मत के बहुत धनी माने गये है और इन पर देवता कुबेर मेहरबान रहते है।

मूलांक 4 वाले लोग खुद को तो खुश रहते ही है और साथ ही साथ दूसरों की खुशी का भी ख्याल रखते हैं।

इस मूलांक वालों की सबसे बड़ी कमजोरी ये होती है कि ये किसी पर भी अंधा विश्वास कर लेते हैं।

इस मूलांक के लोग बहुत ही जिम्मेदार होते हैं और समाज कल्याण के लिए  हमेशा खड़े होते नजर आते है

ये लोग पैसा कमाने में सबसे आगे रहते है और उसे खर्च खर्च भी खूब करते हैं।

ये भी देखें