Dec 09, 2024
सीरिया में राष्ट्रपति भवन से सामने आई तस्वीरों को देख लोगों को आई श्रीलंका-बांग्लादेश की याद
Shubham Srivastava
विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जाकर लिया है।
दमिश्क के अलावा विद्रोहियों ने सीरिया के कई बड़े
शहरों पर जमाया कब्जा।
राष्ट्रपति बशर अल-असद को जान बचाकर सीरिया से भागना पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स केमुताबिक असद परिवार के साथ पहुंचे रूस।
राष्ट्रपति भवन पर लोगों की भीड़ टूटी।
लोगों के बीच में सामान लूटने की होड़
मची है।
लोग बिखरे हुए सामानों के बीच अंधेरे के बीच टॉर्च जलाकर कुछ तलाश कर रहे हैं।
कुछ लोग महंगे सोफों पर बैठकर फोटो और सेल्फी भी ली जा रही है।
वहीं पीएम जलाली ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दि
या है।
पीएम जलाली ने कहा है कि मिलकर काम करेंगे।
ये भी देखें
भगवान कृष्ण ने पांडवों के लिए मांगे थे 5 गांव, जाने आज किस नाम से जाने जाते हैं।
इस गुलाबी रंग के फल को खाना कर दे शुरू, शरीर को मिलेंगे ऐसे फायदे जो कभी सुने भी नहीं होंगे
सावधान! इस चीज के ज्यादा इस्तेमाल से आंखों को हो सकता है भारी नुकसान
पुरुषों की यौन क्षमता को दो गुनी बढ़ा देती है ये देशी चीज