दूध में मिले स्ट्रेन का नाम एच5एन1 है, यह पहली बार 1996 में सामने आया था
एच5एन1 हाल ही में अमेरिका में गाय के कच्चे दूध में बहुत उच्च मात्रा में पाया गया है
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि एच5एन1 का प्रकोप पूरे अमेरिका के डेयरी मवेशियों के झुंडों में फैल गया है
बर्ड फ्लू पक्षियों द्वारा फैल रहा था, लेकिन अब गाय से इंसानों में फैल रहा है
वैज्ञानिकों को अनुमान नहीं था कि बकरियों और गायों को फ्लू हो सकता है
वायरस संक्रमित पक्षियों या जानवरों संपर्क में आने से से फैलता है
पैक्ड दूध के प्रक्रिया की वजह से इनमें वायरस की मौजूदगी का खतरा कम होता है