Nov 24, 2024
मुस्लिम मर्दों के साथ... डर से कांपते थे लोग
Nidhi Jha
कंगना रनौत ने एक बार फिर फिल्म 'इमरजेंसी' से आपातकाल को चर्चा में ला दिया है।
उस दौर की असली 'चीफ ग्लैमर गर्ल' सारा अली खान की नानी रुखसाना सुल्ताना थीं।
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की एक प्रमुख शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार से खास रिश्ता था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय गांधी ने रुखसाना सुल्ताना को 8 हजार मुस्लिम मर्दों की नसबंदी का काम सौंपा था।
लेकिन उन्होंने उम्मीद से बढ़कर 13 हजार मुस्लिम मर्दों की नसबंदी करवा दी।
सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के कारण यह कदम उठाया था। इसे नियंत्रित करने में रुखसाना सुल्ताना ने अहम भूमिका निभाई।
जब वह जामा मस्जिद और तुर्कमान गेट के पास से गुजरती थीं तो मुस्लिम मर्द अपने घरों में छिप जाते थे।
संजय गांधी से उनकी नजदीकी और उनके काम की वजह से वह कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा नाम बन गईं।
यहां तक कि बिजनेसमैन और बड़े नेता भी उनसे मिलने आते थे। वह आपातकाल की 'मुख्य ग्लैमर गर्ल' थीं।
ये भी देखें
देश में ओबीसी कैटेगरी के कितने लोग हैं उद्योगपति?
महिलाओं की ये चीज उनके बारे में बताती है सबकुछ!
टीचर ने छात्र को पिलाई शराब….फिर कर दिया कांड
मुस्लिम मर्दों के साथ… डर से कांपते थे लोग