Dec 24, 2024
2025 मे अंन के एक दाने के लिए तरस जाएंगे लोग
Akriti Pandey
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को लेकर सभी लोग चिंतित हैं।
बाबा वेंगा की मौत 1996 में ही हो गई थी, लेकिन उनकी भविष्यवाणियों पर पूरी दुनिया यकीन करता है।
आने वाले दिनों को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणियां अभी तक सही साबित होते नजर आ रही है।
आपको बता दे, कि बाबा वेंगा ने 2024 में वैश्विक आर्थिक संकट की भविष्यवाणी कर दी थी।
उनका ये भी कहना था कि भू-राजनीतिक ताकतों में बदलाव और कर्ज के कारण आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है।
बढ़ते तापमान और लगातार बिगड़ते मौसम के कारण जलवायु मे परिवर्तन होते नजर आ रहा,जो कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियो मे से एक था।
बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां बहुत डरावनी भी हैं और बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियो को 2024 में सच होते भी देखा गया हैं।
ये भी देखें
क्या होती है Cryptocurrency ?
क्या शुरू से ही सिर्फ रेड एंड वाइट कपडे पहनते है Santa Clause? या इसके पीछे भी है कोई कहानी
ट्रंप ने गलती से लीक कर दी अमेरिका की कमजोरी?
क्या वाकई पुराने मीटर से बिजली का बिल आता है कम?