A view of the sea

    अगर घर की इस दिशा में     रख लिए लाफिंग बुद्धा तो     संभालें नहीं संभलेगा पैसा

 Prachi Jain              06-09-2024

फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को धन और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। 

इसे सही दिशा में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और धन लाभ की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।

उत्तर-पूर्व दिशा: फेंगशुई के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा रखना सबसे शुभ माना जाता है। इससे घर में खुशियां आती हैं और दुख-दर्द दूर होते हैं।

सुख-शांति: लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से सुख-शांति का माहौल बना रहता है।

धन की वृद्धि: लाफिंग बुद्धा घर की सभी परेशानियों और पैसों की कमी को दूर करता है।

तनाव से मुक्ति: यह तनावग्रस्त लोगों के लिए मन को शांत करने में मदद करता है।

ये भी देखें