इंसान के पेशाब से चार्ज होगा  फोन

इंसान के शरीर का हर अंग काफी महत्वपूर्ण होता है। 

यहां तक के इंसान के पेशाब भी कारगर होते हैं। 

इंसानों के पेशान से बिजली तैयार किया जा रहा है। 

ब्रिटेन में साइंटिस्टों द्वारा इसपर लगातार शोध जारी है।

हालांकि कुछ तक इस एक्सपेरिमेंट में सफलता भी मिली है।

बता दें कि बिजली का उत्पन्न 'माइक्रोबायल फ्यूल सेल' के माध्यम से होता है। 

'माइक्रोबायल फ्यूल सेल' एक तरह का एनर्जी कन्वर्टर है।

रिपोर्ट्स की मानें तो 4 लीटर यूरीन से 0-80 मिलीवाट तक बिजली उत्पाद किया जा सकता है।

वैज्ञानिकों द्वारा पेशाब से इतना बिजली उत्पन्न किया जा चुका है। 

जिससे की एक छोटा मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकें।