A view of the sea

इरा खान के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें आईं सामने, सादगी में दिखा कपल

आमिर खान की बेटी इरा जल्द ही नुपुर शिखरे संग शादी करने वाली हैं। हाल ही में कपल के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई थी जिसकी कुछ नई तस्वीरें इरा ने इंस्टा पर शेयर की हैं।

आमिर खान की बेटी इरा खान के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हाल ही में केलवन सेरेमनी से हुई थी। वहीं अब इरा ने अपनी इस सेरेमनी से नईं तस्वीरें शेयर की हैं।

अपने प्री वेडिंग फंक्शन के लिए इरा ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी। आमिर खान की लाडली ने अपने लुक को फ्लोरल ज्वैलरी और रेड कलर की बिंदी के साथ कंप्लीट किया था। वहीं इरा के मंगेतर नुपुर ने येलो कुर्ता पायजमा पहना था। इस तस्वीर में कपल एक दूसरे को प्यार से गले लगाए हुए नजर आ रहा है।

अपनी केलवन सेरेमनी से नई तस्वीरें शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा, “ केलवन 2, उखाना 2, आई लव हिम सो सो मच”

इस तस्वीर में इरा मराठी स्टाइल की साड़ी पर गजरा लगाए हुए दिख रही हैं। वे नुपुर के हाथ में कुछ बांधती हुई भी दिख रही हैं।

इस तस्वीर में इरा और नुपुर एक साथ डायनिंग टेबल पर नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें