A view of the sea

भारत की ऐसी जगहें, जो वसंत ऋतु में हो जाती हैं और भी ज्यादा खूबसूरत

मार्च का मौसम ज्यादातर जगहों पर सुहावना होता है। ये मौसम घूमने-फिरने के लिहाज से बहुत ही बेहतरीन होता है।

अगर आप इस मौसम में ऐसी किसी जगह का तलाश कर रहे हैं, जहां जिदंगी भर की यादें समेट सकें, तो भारत की इन जगहों का बना सकते हैं प्लान।

आज हम भारत की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानेंगे, जहां घूमने के लिए वसंत ऋतु है बेस्ट।

दार्जिलिंग दार्जिलिंग की पहचान दूर तक फैले हरे-भरे चाय के बागान हैं और टॉय ट्रेन का सफर हैं। वसंत ऋतु में यहां की पहाड़ियां रोडोडेंड्रोन और मैगनोलिया के फूलों और खुशबू से भर उठती हैं। जिसे देखना एक अलग ही तरह का आनंद है।

मुन्नार मुन्नार केरल का एक बेहद शानदार हिल स्टेशन है। वसंत ऋतु में तो इसकी खूबसूरती अपने चरम पर होती है। आसपास की पहाड़ियों पर लहलहाते तरह-तरह के फूलों को देखकर दिल खुश हो जाता है।

कश्मीर गर्मियों में अलग, सर्दियों में अलग और वसंत ऋतु में एकदम अलग नजारा देखने को मिलता है। यहां की घाटियां पर रंग-बिरंगे फूल खिल जाते हैं। ट्यूलिप्स, चेरी के पेड़ मिलकर तो ऐसा दृश्य बनाते हैं, जिसे देखकर विदेश में होने का एहसास होता है।

फूलों की घाटी, उत्तराखंड वैसे तो उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी घूमने का बेस्ट सीजन जुलाई से सितंबर होता है, जब यहां आप रंग-बिरंगे फूल देख सकते हैं, लेकिन ऐसा मिलता-जुलता नजारा आपको वसंत ऋतु में भी देखने को मिलता है। यहां घास के मैदानों में अल्पाइन फूलों की चादर बिछ जाती है।

शिमला शिमला कई लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन है, जो वीकेंड मस्ती के लिए परफेक्ट जगह है। वसंत ऋतु में यहां चारों तरफ रोडोडेंड्रोन और चेरी के फूल चार चांद लगा देते हैं।

ये भी देखें