A view of the sea

बाल कटवाने पर लाखों खर्च करते हैं Brunei के सुल्तान! किमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ब्रुनेई के दौरे पर हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है।

इस देश के सुल्तान हसनल बोल्किया ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था, जिसके बाद पीएम वहां गए हैं। 

इस इस्लामिक देश ब्रुनेई की आबादी 4 लाख बताई जाती है और यहां के लोगों पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

यहां का सुल्तान हसनल बोल्किया काफी अमीर है, उनके पास 50 अरब रुपये का अपना एक महल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुल्तान हसनल बोल्किया महिने में दो बार बाल कटवाने के लिए 16 लाख तक खर्च कर देते हैं

उनका बाल काटने वाले महिने में 2 बार चार्टर्ड प्लेन से आते है

इस प्लेन में कई तरह की सुविधाएं मौजुद है, इसकी किमत 3000 करोड़ तक बताई जाती है

इस प्लेन में आलीशान गोल्ड प्लेटेड खिड़कियां और सोने का वॉश बेसिन भी है

ये भी देखें