A view of the sea

PM Modi ने इस विदेशी महिला को दिया था बेशकीमती हीरा, कभी नहीं हुआ इस्तेमाल?

बता दे कि जब दूसरे देशों मे किसी देश के  नेता किसी बैठक या यात्रा के लिए जाते हैं तो उनके लिए खास तोहफा भी साथ मे लेकर जाते हैं। 

 बता दे कि साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति  बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को कई खास तोहफे मिले थे।

 परंतु सबसे खास बात है करे तो सबसे महंगा तोहभा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है।

 आपको बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिल बाइ़डन को बेशकीमती  7.5 कैरेट का हीरा भेंट किया मे दिया था।

 अगर देखा जाये तो उस समय इसकी कीमत  17 लाख 15 हजार रुपयों के आसपास रही होगी।

जिल बाइडन ने बताया है कि यह हीरा लैब विकसित है जो सूरत में उत्पादित और पॉलिश किया हुआ है।

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 20 जनवरी को होने वाले डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले ही मतलब बाइडन के कार्यालय छोड़ने के बाद ही यह हीरा राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया जाएगा।

बता दे कि,अमेरिकी कानून के मुताबिक, अगर अमेरिकी की फर्स्ट फैमिली को विदेशी नेताओं से 480 डॉलर से अधिक महंगा तोहफा मिलता है तो उसकी घोषणा करनी पड़ती है।

और फिर उन्हें राष्ट्रीय अभिलेखागार में रख दिया जाता है। 

ये भी देखें