Dec 26, 2024
150 मिलियन लोगों को PM Modi ने दिया साल का भयंकर गिफ्ट, इन लोगों की हुई बल्ले बल्ले
Akriti Pandey
आपको बता दे कि PM Modi ने नए साल पर 150 मिलियन ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।
बात कुछ ऐसी है कि ट्राई ने अपने रिचार्ज प्लान में बहुत ही बड़ा बदलाव किया है।
और
ये फायदा उन यूजर्स के लिए है जो केवल वॉयस कॉल और एसएमएस का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए स्पेशल प्लान बनाना अनिवार्य हो गया है।
मतलब की,अब ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल न करने पर उसके पैसे नहीं देने होंगे।
सबसे अच्छी बात तो ये है कि,आपको सिर्फ उसी सर्विस के पैसे देने होंगे, जो आप इस्तेमाल करेंगे।
ट्राई ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियम 2024 जारी कर दिया है,आपको ये भी बता दे, स्पेशल रिचार्ज वाउचर की वैधता 90 दिन से बढ़कर अब 365 दिन हो गई है।
यह बदलाव सिर्फ 2G यूजर्स और उनके लिए है जो सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए सिम रखते हैं।
जानकारी के मुताबिक,अब 15 करोड़ 2G यूजर्स सिर्फ उन्हीं सर्विसेज के पैसे देंगे, जिनका वो इस्तेमाल करते हैं।
ये भी देखें
शिंदे-पवार नहीं ये एक्टर बनने वाले था महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम?
‘मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ’…क्यों चीख पड़े मौलाना?
धरती की स्पीड धीमी कर देगी चीन की नई काली करतूत, दुनिया पर गहरा संकट?
खूंखार आतंकी कैसे बना सीधे साधे हेडमास्टर का बेटा? भारत का है सबसे बड़ा दुश्मन