A view of the sea

जहां हुईं 400 मौतें वहां पहुंचे PM Modi, सिर पर रखा हाथ, दिल कचोटने वाली 10 तस्वीरें

पीएम मोदी केरल के वायनाड पहुंच चुके हैं। बता दें कि वहां हुए हादसे में 400 से अधिक की जान चुकी है। परिस्थितियां गंभीर हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से चूरलमाला, मुंडक्कई और पंचिरिमट्टम बस्तियों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कलपेट्टा पहुंचे।

मोदी राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा की और एक अस्पताल का दौरा भी किया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना।

वो अस्पताल पहुंचे और वहां भूस्खलन में घायल हुए लोगों से मिले, जिनका इलाज चल रहा है।

मिलने आए लोगों के सर पर हाथ रखा और उन्हें सब जल्द ठीक करने की संवेदना दी।

वहां सेना द्वारा बनाए पुल पर चलकर पीएम मीदी ने वायनाड का दौरा किया।

पीएम मोदी का दौरा विपक्ष की वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और घातक भूस्खलन में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे में वृद्धि की मांग के बीच हुआ है।

भूस्खलन में प्रभावित हुए लोगों से मिलकर पीएम मोदी के चेहरे पर निराशा और चिंता साफ नजर आई।

ये भी देखें