शिव जी के इन चमत्कारी मंत्र को पढ़ने से होगी सभी मनोकामना पूरी
शिव जी को दूसरा नाम भोलेनाथ भी है, क्योंकि वो बेहद भोले है और भक्तों हर मनोकामना जल्दी पूरा करते हैं.
ऐसे में कल प्रदोष व्रत है और यह दिन शिव जी की पूजा का होता है.
प्रदोष व्रत में जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करता हैं, उससे भगवान खुश होते हैं. ऐसे में कुछ मंत्र भी इस पूजा में पढने चाहिए
ॐ नमः शिवाय, इस मंत्र का जाप आप कल प्रदोष व्रत पूजा में 108 करें. ऐसे करने से संकट दूर होंगे और डर खत्म होगा
ओम हौं शिवाय शिवपराय फट् ।। यह मंत्र धन प्राप्ति के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है.
ओम मं शिव स्वरुपाय फट् ।। यह शिव मंत्र शत्रु विजय मंत्र है, इसका जाप करने से शत्रुओं का नाश होता है.
महामृत्युंजय मंत्र- ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ॥ यह रोग और मृत्यु के डर से मुक्ति दिलाता है
ॐ ह्रीं नमः शिवाय।। यह शिव मंत्र रोजाना पढ़ने से जीवन से नकारात्मकता खत्म होती है.
ॐ नमो भगवते रुद्राय ।। यह रुद्र रूपी शिव मंत्र है. जिसे पढ़ने से क्रोध कम होता है
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् ॥ यह शिव गायत्री मंत्र है, इसे पढ़ने से बुद्धि और विवेक की प्राप्ति होती है.