क्या पैर छूने से होते हैं नुकसान? प्रेमानंद महाराज ने बताया सचक्या पैर छूने से होते हैं नुकसान? प्रेमानंद महाराज ने बताया सचभारत में बड़ों और गुरुओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की परंपरा बहुत पुरानी है.लेकिन यह भी अक्सर कहा जाता है कि किसी के पैर छूने से उनके अच्छे कर्म नष्ट हो जाते हैं.अब सवाल यह उठता है कि गुरु और बड़े लोग ऐसा क्या करें जिससे उनके अच्छे कर्म नष्ट न हों.हिंदू धर्म में गुरु को भगवान के समान माना जाता है. बच्चों को बचपन से ही सिखाया जाता है कि उन्हें हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए. एक महिला टीचर ने एक पत्र के जरिए प्रेमानंद जी महाराज से यह सवाल पूछा. उन्होंने लिखा कि वह एक टीचर हैं और छात्र अक्सर उनके पैर छूते हैं. प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, अगर गुरु छात्र के पैर छूने से पहले मन ही मन छात्र को प्रणाम कर लें, तो अच्छे कर्म नष्ट नहीं होते. अगर कोई व्यक्ति आपके मना करने के बावजूद श्रद्धा और सम्मान से आपको प्रणाम करता है और आपके पैर छूता है.तो ऐसा करने से पहले मन ही मन भगवान को याद करें और मन में ही उसे प्रणाम करें.