पूरे दिन में एक ग्लास भी पानी नहीं पी सकते है,प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज को तो सब जानते हैं,इन्होंने अपना पूरा जीवन राधा रानी की भक्ति सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।
प्रेमानंदजी महाराज ने श्री राधा राधावल्लभी संप्रदाय से अपनी दीक्षा ली है।
एक वीडियो में उन्होंने बताया कि वो अब पानी भी बहुत कठिनाई से पी पाते है।
प्रेमानंद महाराज जी की दोनों किडनियां खराब है,जिसके वजह से सप्ताह में तीन बार डायलिसिस उपचार कराना पड़ता है।
प्रेमानंद महाराज जिस पात्र से पानी पीते है, वह चाय वाली कुल्हड़ से भी छोटा है।उन्होंने ये भी बताया कि जब वो प्रवचन में होते है तो उनको बहुत प्यास लगती है,तब वो बीच बीच में अपने मुंह को गिले कपड़े से पोछा करते है।
डायलिसिस के कारण डॉक्टर्स ने उनको पूरे दिन में आधा गिलास पानी पीने की सलाह दी है।अगर इनके खाने की बात करे तो पूरे दिन में आधी ही रोटी खा पाते है।