नई जानकारी और परिचित अवधारणाओं के बीच संबंध बनाने से आपको याद रखने में मदद मिल सकती है।
बड़ी मात्रा में जानकारी को छोटा करें। प्रबंधनीय भागों में तोड़ें।
विज़ुअलाइज़ेशन करें।
नई जानकारी को मौजूदा ज्ञान या व्यक्तिगत अनुभवों से जोड़ने से स्मृति स्मरण की सुविधा मिल सकती है।
सीखने की प्रक्रिया में कई इंद्रियों (दृश्य, श्रवण, गतिज) को शामिल करने से याददाश्त बढ़ती है।
जो सीखो वही सिखाओ