A view of the sea

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओडिशा में खीर खाते वक्त किसकी आई याद?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ओडिशा में हैं।

जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी परिवार के घर का उद्धाटन किया। इस अवसर पीएम मोदी को खीर परोसी गई।

उन्होंने कहा, एक बहन ने मुझे खुशी से खीर भी खिलाई और जब मैं खीर खा रहा था, तब मुझे अपनी मां की याद आई।

क्योंकि जब मेरी मां जीवित थी, तो मैं जन्मदिन पर हमेशा मां का आशीर्वाद लेने जाता था और मां मुझे गुड़ खिलाती थी।

ये भी देखें