A view of the sea

मौत से पहले कैदी ने मांगा हैरान करने वाला खाना

आपने फिल्मों में देखा होगा कि जब किसी कैदी को मौत की सजा दी जाती है, तो उससे पहले उसकी आखिरी ख्वाहिश को पूरा किया जाता है। कई देशों में मौत से पहले पसंदीदा चीज को खाने की इजाजत देने का भी रिवाज है।

1990 के दौर में अमेरिका में भी किया गया था। यहां एक कैदी से जब पूछा गया कि वो आखिरी चीज क्या खाना चाहता है, तो उसने ऐसी चीज का नाम लिया, कि उसे सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

1990 में जेम्स एडवर्ड स्मिथ 37 साल के थे और अमेरिका के टेक्सास में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। 

जेम्स ने आखिर बार भोजन करने के लिए अफ्रीकी ट्रडिशन (voodoo) को करने के लिए मिट्टी की मांग की थी, जिसे वो खाना चाहता था। 

इस प्रथा के अनुसार अगर कब्रिस्तान की मिट्टी को खाया जाए, तो इंसान का अगला जन्म सुखद होता है।

अंत में उसे सादा दही खाने को दिया था। स्मिथ ने साल 1983 में बैंक मैनेजर लैरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। 

मंगल ग्रह पर है महामारी का खतरनाक वायरस, पृथ्वी को खतरा

ये भी देखें