A view of the sea

पहली बार दिखा प्रियंका चोपड़ा का 'हबीबी' लुक, शेख बन गए पति निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा ने अपने  इंस्टाग्राम पर जेद्दा(Jeddah) की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही है।

सऊदी अरब(Saudi Arabia) के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पति  के साथ रेगिस्तान में  रोमांच का आनंद लिया।  

प्रियंका(Priyanka Chopra) इन तस्वीरों में इतनी शानदार लग रही है कि इसे आप मिस नहीं कर सकते हैं।

प्रियंका ने सफ़ेद क्रॉप टॉप, शर्ट और डेनिम पैंट पहन एटीवी चलाती नज़र आ रही है।

एक तस्वीर में भारतीय अभिनेत्री को ऊंट के साथ पोज देते हुए और अपने पति के साथ  प्यार भरे पल साझा करते नजर आ रही है।

अभिनेत्री ने रात के समय निक जोनास के साथ डेट नाइट का भी आनंद लिया।इस टाइम उन्होंने लाल रंग का बहुत ही शानदार सा ड्रेस पहना हुआ था। जिसमें वो बेहद हॉट लग रही है।

ये भी देखें