A view of the sea

    बिहार की बेटी की आवाज सुनकर   कांप गईं प्रियंका गांधी? सारी दलीलों                   की उड़ी धज्जियां 

सदन में कल का दिन काफी धमाकेदार रहा है। पहले सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के बीच बहस हुई। 

मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ गया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने (13-12-2024) लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। 

अपने पहले भाषण में सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए।  

महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। लेकिन क्यों भला प्रियंका गांधी का ये भाषण इतनी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?

इसके अलावा एक और सांसद का धमाकेदार भाषण तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पर हम लोक जन नायक पार्टी कि बिहार से सांसद शांभवी चौधरी की बात कर रहे हैं। 

सदन में सांसद शांभवी चौधरी ने अपने भाषण में कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर जमकर हमले किए।

शांभवी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि, विपक्ष के साथियों ने अपने भाषण में हमें आरक्षण विरोधी कहा, संविधान विरोधी कहा, हमे देश विरोधी कहा, लेकिन इनके ही तीन प्रधानमंत्रियों का जो वाक्य है वो सदन में हम पैश करना चाहेंगे। 

इसके बाद उन्होंने जवाहर लाल नहेरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कुछ बयानों को सदन के सामने रखा।

ये भी देखें