पूजा में अगरबत्ती जलाना शुभ है या अशुभ? जानें यहां
हर घर में रोजाना सुबह-शाम पूजा-पाठ किया जाता है, ताकि भगवान का आशीर्वाद बना रहे और जीवन में सुख शांति रहे
भगवान की पूजा में कई लोग घी और तेल का दीया जलाते हैं, तो कुछ लोग गरबत्ती जलाकर भी पूजा करते हैं
बाजारों में अलग-अलग खुशबू वाली अगरबत्ती मिलती हैं, लोगों इन्हें घर में जलाते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि खुशबू से भगवान खुश होते हैं
कई लोग 2 अगरबत्ती जलाते है, तो कई पांच जलाते है. लेकिन क्या हिंदू धर्म में अगरबत्ती जलाना शुभ है? चलिए जानते हैं यहां
धर्म शास्त्रों में पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाने का उल्लेख कही भी नहीं किया गया है. हर जगह धूपबत्ती या कपूर जलाने की बात ही लिखी है
क्योंकि, हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बांस का इस्तेमाल अर्थी बनाने में होता, लेकिन दाह संस्कार में बांस नहीं जलाया जाता है
अगरबत्ती बनाने में बांस का यूज होता है, इसलिए इन्हें पूजन में जलाना अशुभ माना जाता है
लेकिन अगर आप पूजा में अगरबत्ती जलाते हैं, तो ध्यान रहे कि 1 अगरबत्ती न जलाए, हमेशा 2 जलाए, ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है
इसके अलावा व चार अगरबत्तियां जलाने से घर की न्न बाधाओं और जीवन में कष्टों से मुक्ति मिलती है.