2007 में एक मुलाकात के दौरान पुतिन अपने पालतू लैब्राडोर कुत्ते को उनसे मिलने के लिए लाए थे।
एंजेला ने उस मुलाकात को तनावपूर्ण मुलाकात बताया था।
उन्होंने कहा था कि पुतिन उन्हें असहज करने के लिए अपने कुत्ते को वहां लाए थे।
एंजेला जानवरों से डरती हैं और पुतिन अपने कुत्ते को वहां लेकर आए थे।
उन्होंने पुतिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी ताकत दिखाने के लिए जानवर लेकर आए थे।
कजाकिस्तान की राजधानी में मौजूद पुतिन से जब मीडियाकर्मियों ने इस मामले पर जवाब मांगा ।
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि एंजेला जानवरों से डरती हैं।
उन्होंने कहा, एंजेला, कृपया मुझे माफ कर दीजिए, मेरा आपको परेशान करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था।