Mar 27, 2025
Shivani
'मरने वाले हैं पुतिन', जेलेंस्की ने खोल दिया रूस का सबसे बड़ा राज
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को तीन साल से ज्यादा हो गए हैं और अब इस संघर्ष के बीच एक चौंकाने वाला बयान आया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति
वोलोदिमिर जेलेंस्की
ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘बहुत जल्द मरने वाले हैं’।
पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘पुतिन जल्द ही मर जाएंगे और यह एक सच्चाई है।
इसके साथ ही सब कुछ खत्म हो जाएगा।
’
पिछले कुछ सालों में
व्लादिमीर पुतिन
के स्वास्थ्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जाती रही हैं।
द सन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पुतिन का चेहरा अक्सर कुछ समय के लिए सूजा हुआ दिखाई देता है।
इसके अलावा उन्हें कई बार सार्वजनिक बैठकों में कुर्सी पकड़कर बैठे देखा गया है। उनके हाथ-पैरों में अनियंत्रित हरकतें और शरीर में कंपन भी देखी गई है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें कैंसर और पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारियाँ हैं।
साल 2022 में एक मीटिंग के दौरान उनका झुका हुआ पोस्चर, टेबल पकड़ना और लड़खड़ाती आवाज़ से पता चलता है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
उधर
जेलेंस्की
का यह बयान न केवल स्वास्थ्य संबंधी टिप्पणी है, बल्कि इसे राजनीतिक मनोवैज्ञानिक हमला भी माना जा रहा है।
यह बयान
पुतिन
पर दबाव बनाने और रूसी सत्ता के आंतरिक ढांचे को हिलाने की रणनीतिक चाल हो सकती है।
ये भी देखें
रहस्यों से घिरा माता का ये मंदिर! एक बार जाने से ही हर इच्छा होती है पूरी
इस मुस्लिम मुल्क में रातोंरात बन गई नई सरकार
इस देश में जंक फूड पर लगा बैन, वजह जान उड़ जाएगी आपकी नींद
सीएम योगी का जलवा, टॉप 10 पावरफुल नेताओं में हुए शामिल