कृष्णा नगर स्थित क्वीन मोमोज अपने अनोखे स्वाद और बेहतरीन क्वालिटी के लिए मशहूर है । यहां के मोमोज की भरावन और मसालों का संयोजन बेहद लाजवाब है।
ग्रेटर कैलाश के पॉपकॉर्न मोमोज की बात ही कुछ और है। यह मोमोज दिखने में पॉपकॉर्न जैसे होते हैं और इनका स्वाद भी उतना ही अनोखा होता है।
लक्ष्मी नगर के मोमोज की सबसे खास बात है उनकी सॉस तीखा और मसालेदार सॉस इन मोमोज को और भी स्वादिष्ट बना देता है।
करोल बाग के जूसी मोमोज अपने नाम की तरह ही जूसी और लाजवाब होते हैं।
मोमोज के कई सारे वैरायटी जैसे की सिक्किम मोहम्मद, दार्जिलिंग मोमोज, नेपाली मोमोज, शिलांग मोमोज तो आपको दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित मोम मार्केट एक बार जरूर आना चाहिए।