IndiaNews Logo

मधुमक्खी के डंक की तकलीफ को पलभर में शांत करने के कारगर उपाय

मधुमक्खी के डंक की तकलीफ को पलभर में शांत करने के कारगर उपाय

नींबू का रस मधुमक्खी के डंक पर लगाने से जलन और खुजली शांत होती है, इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को जल्दी आराम देते हैं।

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर डंक वाली जगह पर लगाने से सूजन कम होती है.

एलोवेरा जेल डंक वाली जगह पर लगाने से ठंडक मिलती है और सूजन घटती है, इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को राहत देते हैं.

शहद लगाने से मधुमक्खी के डंक वाली जगह पर हो रही जलन धीरे-धीरे कम हो जाती है, क्यूंकि इसमें नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण होते है .

बर्फ की सिकाई करने से डंक वाली जगह की जलन तुरंत शांत होती है और इससे ठंडक भी मिलती है और सूजन में भी आराम मिलता हैं .

हल्दी और पानी का लेप मधुमक्खी के डंक वाली जगह पर लगाने से त्वचा को राहत मिलती है और इसमें जो एंटीबैक्टीरियल तत्व होते है वो इन्फ़ेक्सन से भी बचाते हैं.

लहसुन की पेस्ट डंक वाली जगह पर लगाने से जलन और सूजन कम होती है, इसके एंटीमाइक्रोबियल गुण त्वचा को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं.

Read More