रात रानी का पौधा खुशबू देने में सबसे बेहतरीन है। यह रात की रानी है। इसके पौधे में इतनी खुशबू होती है कि 200 से 300 मीटर तक पहुंच जाएं।
चंपा का फुल दिन और रात में खुश्बू देने वाले फूल है। 5 पंखुड़ी वाला फूल दिखने में काफी आर्कषक और सुंदर दिखते है।
जूही के फूल बरसात के मौसम में खिलते है। यह छोटे-छोटे और सफेद रंग के फूल होते हैं जो दिखने में काफी मनमोहक और आकर्षक होते हैं।
पारिजात के पौधे से सफेद रंग के फूल अगस्त से नवंबर माह के बीच में आता है। उसके फुल चारों तरफ खुशबू बिखेर देते है।
चमेली के सफेद रंग के फूल जितने खूबसूरत दिखते हैं उससे अधिक उनमें महक रहती है। अगर कोई अपने गार्डन या छत में चमेली के फूल लगाए तो फूल तरफ़ फैल जाएगा।