A view of the sea

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे मेरे राधा कृष्णा....!!!

 राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार. मेरे राधा कृष्णा....!!!

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें, कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी. मेरे राधा कृष्णा....!!!

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही, गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही, एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो, मेरे राधा कृष्णा मुरारी.

ये भी देखें