एक बार फिर कोच के तौर पर नजर आएंगे राहुल द्रविड़! IPL में इस टीम में दिखाई दे सकते हैं
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की चैंपियन टीम के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल द्रविड़ IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम को कोचिंग देते नजर आ सकते हैं
राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स के साथ अच्छी ट्यूनिंग वह इससे पहले टीम के मेंटर भी रह चुके हैं
रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा के इस पद पर बने रहने को लेकर अनिश्चितता है
इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स अब नए विकल्प तलाश रही है।
रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि राजस्थान और राहुल द्रविड़ के बीच बातचीत चल रही है।
द्रविड़ आईपीएल के बाद इंडिया ए, अंडर 19 टीम को कोचिंग दे चुके हैं। बाद में उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाली।
द्रविड़ बाद में 2021 के अंत में टीम इंडिया के कोच बने, जिसके बाद उनकी कोचिंग में टीम इंडिया 3 आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची।