A view of the sea

चांद पर बिछेगा रेलवे ट्रैक और दौड़ेंगी ट्रेन

अमेरिका चांद पर रेल चलाने का प्लान तैयार कर रहा है

इसके लिए रेल नेटवर्क भी तैयार किया जाएगा

NASA 2030 तक चांद पर ट्रेन के लिए ट्रैक तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है

NASA ने  इसे Flexible Levitation on a Track नाम दिया है

मैग्नेटिक रोबोट्स 3 लेयर वाले फिल्म ट्रैक के ऊपर हवा में उड़ते रहेंगे

इस ट्रैक में एक ग्रेफाइट की परत होगी जो रोबोट्स को डायमैग्नेटिक लेविटेशन के जरिए फ्लोट कराएगी

वहीं दूसरी लेयर फ्लेक्स-सर्किट की होगी जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्रस्ट को जेनरेट करेगी, ताकि रोबोट्स आगे बढ़ सकें

एक पतली सी परत सोलर पैनल की होगी जो सूरज की रोशनी में पावर को जेनरेट करेगी

बता दें कि चांद पर दौड़ने वाली ट्रेन आम ट्रेन की तरह नहीं होगी

ये भी देखें