A view of the sea

राजस्थान की Braj Holi Festival में मथुरा-वृंदावन जैसी होगी धूम

मथुरा-वृंदावन का सेलिब्रेशन सबसे खास होता है। यहां महीनों पहले होली की मस्ती शुरू हो जाती है। रंग-गुलाल के अलावा यहां फूलों से भी होली खेली जाती है और लट्ठमार होली की तो बात ही अलग होती है।

इस बार इन सभी तरह की होली का एक्सपीरियंस आप राजस्थान आकर भी कर सकते हैं। यहां 19 से 21 मार्च तक शुरू होने जा रहा है Braj Holi Festival।

ब्रज होली फेस्टिवल इस फेस्टिवल का आयोजन डीग, कमान और भरतपुर में होगा, जिसकी जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसमें भी देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं।

पर्यटकों के लिए खास व्यवस्था ब्रज होली फेस्टिवल में शामिल होकर आप मथुरा-वृंदावन जैसी ही फूलों वाली होली, लट्ठमार होली, गुलाल होली का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

श्री गोपीनाथ जी मंदिर से श्री राधा वल्लभ जी मंदिर तक राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इस होली महोत्सव में एंट्री फ्री होती है, जिसमें कई तरह के कल्चरल इवेंट्स भी देखने को मिलेंगे।

महाआरती और दीपदान का हिस्सा बन सकते हैं।

कबड्डी, खो-खो और रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साफा बांधना और मूंछ प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले सकते हैं।

इसके अलावा मेहंदी और रंगोली कॉम्पिटशन भी पर्यटकों के एन्जॉयमेंट के लिए रखे गए हैं।

ये भी देखें