Apr 22, 2023
Priyambada Yadav
धमकी मिलने के बाद हेलमेट लगाकर सड़क पर निकलीं राखी सावंत
सोशल मीडिया पर राखी अपने एक लेटेस्ट वीडियो कि वजह से सुर्खियों में छाई हुई है
ड्रामा क्वीन का एक वीडियो तेजी से साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जिसे पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी हेलमेट पहनकर सड़क पर घूम और दौड़ रही हैं
पीछे का कारण पैपराजी के पुछने पर ड्रामा क्वीन बोलीं कि उन्हें अपनी पहचान छिपानी है
बता दें, राखी को धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने एक ईमेल भेज कर दी है
राखी की वायरल वीडियो देखें
Also Read
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन